गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास कार से छात्राओं को घायल करने वाला विकास रावत पुलिस की गिरफ्त में
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। गुरुवार को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं हुए होंडा सिटी कार के चालक ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने छह छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया था। दुर्घटना में सभी छात्राएं घायल हो गई थी एवं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस मामले में आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार शाम करीब साढे चार बजे जब कॉलेज छुटने का समय था, इस दौरान राजेंद्र नगर चौक की ओर से रतनपुर करैहापारा निवासी 22 वर्षीय विकास रावत होंडा सिटी कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रॉन्ग साइड से लहराता हुआ कार पहले पेड़ से जा टकराया, फिर कॉलेज के गेट के सामने से गुजर रही छह छात्राओं को उसने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक छात्रा बुरी तरह से जख्मी हुई है ।
सभी छात्राओं को इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां गंभीर रूप घायल छात्रा को इलाज के लिए अपोलो में भर्ती किया गया है। सूचना पाकर पुलिस ने वाहन चालक विकास रावत को गिरफ्तार कर लिया है।, आरोपी के विरुद्ध धारा 289, 337,308 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में सवार युवक नशे में थे और नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उसने कई छात्राओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। ऐसे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ।