प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे सदस्य गिरफ़्तार चकरभाटा एयरपोर्ट को 4c लाइसेंस देने की मांग
बिलासपुर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्य गिरफ्तार
बिलासपुर/यु मुरली राव -बिलासा दाई एयरपोर्ट चकरभाठा को 4c लाइसेंस देने और यहां से महानगरों के लिए सीधी उड़ान सेवा की मांग करने संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र व्यवहार किया और बिलासपुर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर ज्ञापन देने की मांग रखी थी समय नहीं मिलने से निराश होकर सदस्य एकजुट होकर धरना स्थल राघवेंद्र राव सभा भवन परिसर से सरकंडा साइंस कॉलेज जाने निकले रास्ते में मौजूद सिविल लाइन पुलिस ने सभी 50 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने ले आए कहां जा रहा है साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा समाप्त हो जाने के बाद गिरफ्तार संघर्ष समिति के सभी सदस्यों को थाने से छोड़ दिया जाएगा
महापौर रामशरण यादव, अटल श्रीवास्तव, सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे, रविंद्र सिंह, राकेश शर्मा, समीर अहमद, राजेंद्र शुक्ला सीमा पांडे राघवेंद्र सिंह, और भी अनेक कांग्रेस के कद्दावर नेता है सभी को थाने मे बिठाया हैं।