रतनपुर के पहलवानों का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में।
रतनपुर/वासित अली -राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता स्कूल गेम्स में 6 पुरुष एवम महिला पहलवानों का चयन हुआ । जिसमें जानवी विश्वकर्मा कक्षा 9वी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयç रतनपुर, सुभद्रा यादव एनपीएस, कृष्णकांत यादव एनपीएस,वेदांत कश्यप एवम नूतन सोनी पवन कुमार धीवर नवागांव खुटाघाट मिडिल स्कूल सिद्धार्थ गवाही रानीगांव स्कूल से चयन हुआ। उक्त सभी पहलवान मां महामाया की नगरी रतनपुर के अखाड़ा सिद्ध पीठ गिरजावान हनुमान मंदिर से 1 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे ।