न्यायधीश और अधिवक्ता न्याय रूपी रथ के दो पहिये है – ध्रुव
अधिवक्ता संघ चिरमिरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में हुआ सम्पन्न
चिरमिरी (भरत मिश्रा)। अधिवक्ता संघ चिरमिरी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का गोदरीपारा के विवेकानंद भवन में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। उक्त शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायालय का कार्य नागरिकों को संविधान द्वारा दिये गए अधिकारों को उन्हें दिलाना है । न्यायधीश और अधिवक्ता न्याय रूपी रथ के दो पहिये है ।
इनके साथ चलने से ही नागरिकों को सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।
श्री ध्रुव ने आगे कहा कि आम जनता को अपने अधिकारों का ज्ञान नही होता । इसलिए उन्हें अधिवक्ताओं के मदद की जरूरत होती है । अधिवक्ताओं का यह कर्तव्य है कि वे आम नागरिकों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में उनकी मदद करे । इससे पूर्व चिरमिरी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश पात्रे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूर्व में भी चिरमिरी में तीन साल रह चुके है । चिरमिरी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खुलने से यहां के लोगो सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध होगा ।
सभा को संबोधित करते हुए चिरमिरी अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि चिरमिरी में न्यायालय का सफर दो दिन के कैम्प कोर्ट से शुरू हुआ था जो बाद में एक दिन का हुआ । फिर एक सप्ताह और 15 दिन के कोर्ट के बाद यहां रेगुलर कोर्ट की स्थापना हुई । आज जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय के खुलने के बाद अब यह अपने यौवन पर आ गया है ।
सभा को कोरिया के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय प्रधान, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश तिवारी, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग-01 चिरमिरी दीप्ति सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग-02 मनोज कुशवाहा, न्यायिक मजिस्ट्रेट वर्ग-02 बलरामपुर दीपक शर्मा, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, कुरासिया कालरी के सब एरिया मैनेजर अरुण सिंह चौहान एवं मनेन्द्रगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम नरेश पटेल उपस्थित रहे ।
उद्बोधन के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनद ध्रुव ने चिरमिरी अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष नीलेश जायसवाल, सचिव छत्रपाल सिंह, सहसचिव दिलीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष समर सिंह एवं क्रीड़ा व सांस्कृतिक सचिव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । वहीं ग्रंथालय प्रभारी रवि शंकर रवि के उपस्थित नही होने के कारण उन्हें शपथ नही दिलायी जा सकी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिवक्ता सतीश विश्वकर्मा एवं जगन्नाथ सविता ने समस्ति वाचन कर किया । कार्यक्रम में मंच का संचालन अधिवक्ता वाचस्पति दुबे तथा आभार प्रदर्शन सचिव छत्रपाल सिंह ने किया ।