रायपुर वॉच

Asia Cup 2023 : 8वीं बार चैंपियन बना भारत, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

Share this

कोलंबो। Asia Cup 2023 : भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 50 रन पर ढेर हो गई, भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने छह विकेट लिए।

श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. बारिश ने कुछ देर के लिए खेल को प्रभावित किया, मगर बारिश के बाद जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी तो मोहम्मद सिराज श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे. मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी. सिराज ने सात ओवर में एक मेडन के साथ 21 रन देकर छह विकेट लिए. श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई. हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए. एक विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम रहा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *