खारंग देशहा यादव समाज की नई कार्यकारणी का हुआ गठन
मटियारी के कृष्णकुमार यादव बने अध्यक्ष
सचिव पद की नई जिम्मदेदारी निभाएंगे दीपक यादव
सीपत। सतीश यादव :— खारंग देशहा यादव समाज की बैठक रविवार को माँ सत्तीदाई ग्राम उच्चभठी में रखा गया जिसमें जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव के मार्गदर्शन में सीपत बेलतरा क्षेत्र
खारंग देशहा यादव समाज की नई कार्यकारिणी गठन के लिए बैठक आहूत की गई जिसमें
समाज के जिलाध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे|
नई कार्यकारिणी गठन में
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णकुमार यादव बने अध्यक्ष
उपाध्यक्ष बेलतरा से अमित यादव ,साधुराम यादव ,संतोष यादव ,जग्गनाथ यादव ,गौरीशंकर यादव, को उपाध्यक्ष बनाया गया
सचिव पद की नई जिमेदारी कर्रा के दीपक यादव को दी गई सहसचिव तिलक यादव ,लव यादव को चुना गया प्रवक्ता के रूप में रवि कुमार यादव लक्ष्मी यादव, व मीडिया प्रभारी के रूप में गुड़ी से सुरेश यादव को चुना गया।
जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव व कोषाध्यक्ष अभिलेश यादव ने बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारो को बधाई दी।