बलरामपुर। CG SUICIDE : जिले में स्कूली छात्रा की फंदे पर लटकटी लाश मिली है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। मृतिका लीलावती यादव जोकापाठ की निवासी थी, जो बचवार में रहकर पढ़ाई करती थी। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के दोहना की है।जानकारी के अनुसार, लीलावती शासकीय हाई स्कूल मानपुर, कक्षा 12वीं में पढ़ती थी। रोज की तरह वह आज भी स्कूल के लिए निकली मगर वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने तलाशी शुरू की तो पेड़ पर फंदे से लटकी उसकी लाश मिली। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजनों ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।
- ← बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, खंडहर नुमा घर में मिली बिना कपड़ों की लाश
- डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर कूर्मि युवा चेतना विकास प्रशिक्षण का होगा आयोजन →