आम आदमी पार्टी की यूथ विंग जिला बिलासपुर का बिल्हा विधानसभा दौरा सम्पन्न
सीपत//सतीश यादव :-– जिला बिलासपुर यूथ विंग का ग्राम कराड , बिल्हा विधानसभा में आम आदमी पार्टी का दौरा किया गया था जहाँ निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
जिसमे जिला अध्यक्ष राकेश लोनिया उपाध्यक्ष देवेंद्र कुर्रे ने आम आदमी पार्टी की महत्वपूर्ण
यूथ विंग के विस्तार को लेकर के चर्चा, युवाओं के मुद्दों को उठाने को लेकर चर्चा को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओ को उनको बताया गया
साथ ही गाँव के लोगो को दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी के द्वारा किऐ जा रहे अनेक कार्यो के बारे में अवगत करवाया गया।
दौरे में प्रमुख रुप से राकेश लोनिया जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ देवेंद्र कुर्रे जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लीलाधर सोनी जी , करन बंजारे जी
दौरा में विशेष सहयोग करने में संजय गढेवाल*( बोदरी ब्लॉक अध्यक्ष ) जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए युवा आम आदमी पार्टी ने आभार जताया।