रायपुर वॉच

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालों के लिए काम की खबर, एक क्लिक में जानिए आवश्यक दस्तावेज, शर्ते और कैसे करना है ऑनलाइन पंजीकरण

Share this

रायपुर। Cg Berojgari Bhatta : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 अप्रैल 2023 से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया गया है।

यें है शर्ते 

  • संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए निर्धारित मापदण्ड एवं शर्तों के अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • शिक्षित बेरोजगारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • वह मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी (12वीं) उत्तीर्ण हो।
  • वह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष के 1 अप्रैल को हायर सेकंडरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो।
  • आवेदक की आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से अधिक न हो। परिवार से तात्पर्य है- पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता।
  • पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष का एक वर्ष की इस अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है, तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  • एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है, तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा।
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होगा।
  • यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी को ऑफर दिया जाता है, परन्तु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है, तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होगा।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधान सभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होंगे।
  • 10,000/- रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशन भोगी के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे।
  • वे परिवार जिन्होंने पिछले असेस्मेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो, उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे।
  • अन्य पेशेवर जैसे- इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड एकाऊन्टेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत ऑर्किटेक के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ता के लिए अपात्र होंगे।
  • बेरोजगारी भत्ते की राशि पात्र हितग्राही के बैंक खाते में प्र्रतिमाह अंतरित की जाएगी। जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना की घोषणा किया है। अगर आप भी छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने के लिए इच्छुक हैं तो छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CG Berojgari Bhatta Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। Cg Berojgari Bhatta Application Form से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – ऑफिशल नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, अंतिम तिथि एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा CG Berojgari Bhatta Online Registration करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस अवलोकन कर सकते हैं।

 

संगठन का नामछत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग
योजना का नामछत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
घोषणाकर्तामुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
योजना घोषणा वर्ष2023
राशि2500 /- रुपया प्रतिमाह
लाभार्थी12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास
श्रेणीCG Sarkari Yojana
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानछत्तीसगढ़
पंजीकरण तिथि01/04/2023
अंतिम तिथि30/04/2023
भाषाहिंदी
राष्ट्रीयताभारतीय
आधिकारिक साइटcgstate.gov.in

 

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना उद्देश्य – छत्तीसगढ़ रोजगार भत्ता योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश के 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के बेरोजगार अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2500 रुपया बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जावेगा। इस योजना के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन फार्म भर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म पात्रता मानदंड

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योग्यता एवं पात्रता – छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की युवाओं के लिए महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ सरकारी योजना अर्थात सीजी बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ लेने के लिए इच्छुक महिला पुरुष अभ्यर्थियों को नीचे दर्शित योग्यता एवं पात्रता होना अति आवश्यक है।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन पात्रता
योग्यता12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पास
मूलनिवासीछत्तीसगढ़
वार्षिक आय2.50 लाख
जॉब्ससरकारी नौकरी / प्राइवेट जॉब नहीं होना चाहिए
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष

सीजी बेरोजगारी भत्ता आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज

सीजी बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फार्म – आवश्यक दस्तावेज 

 

▸ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
▸ पहचान पत्र
▸ आय प्रमाण पत्र
▸ निवास प्रमाण पत्र
▸ पासपोर्ट साइज फोटो
▸ बैंक खाता
▸ पैन कार्ड
▸ रोजगार पंजीयन

छग बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण तिथि

 

नोटिफिकेशन02/03/2023
आवेदन प्रारंभ तिथि01/04/2023
अंतिम तिथि30/04/2023
नोटिफिकेशन स्थितिजारी

छग बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन फॉर्म लाभ

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना प्रमुख फायदे – छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना अर्थात छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना की प्रमुख फायदे नीचे अवलोकन कर सकते हैं –

» छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का लाभ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी बेरोजगार शिक्षित युवा युवतियों को प्रदान किया जायेगा।
» इस योजना को शुरू करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 450 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
» छत्तीसगढ बेरोजगारी भत्ता के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार महिला पुरुष प्रतिमाह 2500 रूपए प्रदान किया जावेगा।
» सभी शिक्षित युवा युवतियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही प्रतिमाह धनराशि प्रदान किया जायेगा।
» छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का लाभ अभ्यार्थी जब तक कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी नहीं लग जाते तब तक उठा सकते हैं।
» राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के सभी युवा युवतियों को Chhattisgarh Berojgari Bhatta का लाभ दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म कैसे अप्लाई करें

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन फार्म कैसे भरें – योग्य एवं इच्छुक शिक्षित बेरोजगार महिला पुरुष उम्मीदवार छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Berojgari Bhatta Online Form भर सकते हैं। बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए निर्देश का पालन जरूर करें।

सबसे पहले विभागीय विज्ञापन की अवलोकन करें।
▸ उसके बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
▸ उसके बाद CG Berojgari Bhatta Online Registration लिंक को क्लिक करें।
▸ अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
▸ सबमिट बटन को क्लिक करें।
▸ अब आपके फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है।
▸ भविष्य के लिए आवेदन फार्म एक प्रति प्रिंट करके रख लेवे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *