नारायणपुर। CG BREAKING : नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है. नक्सली विकास पर रोड़ा बन रहे हैं. बौखलाए माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी ट्रैक्टर, पिकअप और मिक्सर मशीन को जलाकर राख कर दिया. मामला नारायणपुर के भरंडा का है.
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगा दी है, जिसमें एक ट्रैक्टर, एक पिकअप और मिक्सर मशीन को आग के हवाले किया है. बता दें, खोडगांव अंजरेल माइन्स के स्कूल पारा में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है
बताया जा रहा है कि माइंस के विरोध में लगातार नक्सली बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. मार्ग अवरुद्ध करना और आगजनी जैसी घटना को अंजाम दे रहें हैं. खोड़गांव में बीएसपी का लौह अयस्क खदान संचालित है.