प्रांतीय वॉच

कुसमी विकासखंड के सचिव आज दूसरे दिन भी डेट है अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर कुसमी दुर्गा चौक में 16 मार्च से आज दूसरे दिन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है ।कुसमी सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फुलेश्वर तिर्की से पूछने पर बताया गया कि इससे पहले भी हम सभी सचिव संघ प्रांताध्यक्ष के अहवाहन पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी विकासखंड स्तर पर हड़ताल में बैठे हुए थे , जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हमारी एक सूत्रीय मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था , मगर इस वर्ष के बजट में सचिव संघ के लिए किसी भी प्रकार का मानदेय बढ़ोतरी संबंधित प्रावधान नहीं रखा गया है । जिससे हम सभी सचिव संघ द्वारा प्रदेश सचिव प्रांताध्यक्ष के अहवाह्न पर हमारी एक सूत्रीय मांगो को आज तक नही सुनने पर मजबूरन सरकार के खिलाफ हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है । जबतक हमारी एक सूत्रीय मांग को शासन द्वारा नही सुनी जाएगी, तब तक हम सभी सचिव हड़ताल में बैठे रहेंगे ।

पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सचिव संघ के द्वारा एक साथ अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले जाने से शासन के द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर होने वाले सभी विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है , जिससे ग्रामीण जनता को मूलभूत सुविधाओं के प्रति काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है की छत्तीसगढ़ सरकार इनकी मांगों को कितना जल्द सुन रही है या फिर यह हड़ताल निरंतर जारी रहेगा । आज के इस दुर्गा चौक में सचिव संघ के द्वारा किए जा रहे हड़ताल में कुसमी विकासखंड के समस्त सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना स्थल पर हड़ताल करते हुए नजर आए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *