Entertainment

उर्फी ने ऐसी जगह से निकाली लिपस्टिक की लोग भी हो गए परेशान, बोले- ‘और क्या-क्या छिपा रखा है तहखाने में’?

मनोरंजन डेस्क : Urfi Javed Video बिग बॉस फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है। उर्फी अक्सर अपने कपड़ो को लेकर खबरों में छाई रहने वाली उर्फी इस बार अपनी लिपस्टिक को लेकर छा गई हैं. जी हां…तैयार होकर मुंबई की सड़कों पर निकलीं उर्फी ने टचअप के लिए लिपस्टिक ऐसी जगह से निकाली कि देखने वाले बस देखते ही रह गए। वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती है। जिससे वो अपने फैंस के बीच एक जुड़ी रहती है।

उर्फी का मिनी बैग – Urfi Javed Video

सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर मुंबई में अपने उसी अलग स्टाइल में स्पॉट हुईं। उर्फी ब्रालेट के साथ शॉर्ट्स कैरी कर पहुंची थी, जब उर्फी को अचानक टच अप की याद आई तो एक टांग उठाकर पैर मं बंधे छोटे से पर्स से लिपस्टिक निकाली और हंसकर कैमरे में पोज भी दे दिया। उर्फी के इस मिनी बैग केरी करने के अनोखे इस्टाइल से हर कोई हैरान रह गया।

वहीं इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई मजेदार कमेंट इस पोस्ट पर यूजर्स ने किए है। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या-क्या छिपा रखा है तहखाने में’, तो वहीं एक अन्य यूजर ने कि ‘उर्फी को ठंड नहीं लग रही है क्या?’ Urfi Javed VIdeo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *