देश दुनिया वॉच

Astro Tips : मंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, वर्ना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना गया है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर हनुमान जी के प्रसन्न होने और उनकी कृपा प्राप्त होने की मान्यता है। वहीं कई कार्य ऐसे हैं, जिन्हें मंगलवार को करना वर्जित बताया गया है। मान्यता है कि इन कार्यो को करने से हनुमान जी रुष्ट हो जाते हैं।

मंगलवार को न करें ये काम

मांस, मछली,अंडा और मदिरा का सेवन मंगलवार को नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि मंगलवार को इन चीजों का सेवन करने से जातक के जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं।

मंगलवार के दिन लोहे की वस्तुएं और नया वाहन खरीदना वर्जित बताया गया है।

मंगलवार पूजा विधि (Mangalwar Puja Vidhi)

-सूर्यादय से पहले उठे और स्नान कर साफ कपड़े पहने

-अक्षत, फूल, धूप और दीप से हनुमान जी की पूजा करें।

-गुड़ और चने का भोग लगाएं।

-सुंदरकांड का पाठ करें और सामर्थ के अनुसार दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *