प्रांतीय वॉच

CG Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा, दो बोलेरो वाहन की आमने-सामने जोरदार भिडंत, बच्ची समेत 9 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

बलरामपुर।  ग्राम पंचायत परसा पानी मुख्य मार्ग में दो बोलेरो वाहन की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में एक बच्ची समेत कुल 9 लोगों को चोट लगी है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उन्हें अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बोलेरो वाहन में सवार चार लोग नशे में धुत थे और हादसे का कारण भी शराब ही बनी। एक बोलेरो वाहन जिसमें 5 लोग सवार थे वह लोग जशपुर जिले के डुमरी से अंबिकापुर की तरफ जा रहे थे जबकि दूसरे बोलेरो वाहन में 4 लोग सवार थे। यह लोग अंबिकापुर से शंकरगढ़ जा रहे थे तभी बरसा पानी के पास आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया है।  3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

शराब के नशे में थे धुत्त

बोलेरो वाहन में सवार सभी लोग शराब के नशे में इतने धुत्त थे कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। शराब का नशा इतना था किस सिर में और चेहरे में चोट लगने के बावजूद उन्हें दर्द का एहसास नहीं हो रहा था। कैमरे के सामने भी वे कह रहे थे कि गांव में कल फंक्शन था इसलिए पी लिए थे मालूम था शराब पीकर गाड़ी पर नहीं चलना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *