देश दुनिया वॉच

BJP हाईकमान से बुलावा: अचानक विधानसभा की कार्यवाही के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली रवाना, बड़े नेताओं से होगी मुलाकात

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इसी बीच अचानक BJP हाईकमान से मंत्रियों को बुलावा आया है. विधानसभा की कार्यवाही के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी. कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं के बीच इस बुलावे को काफी अहम माना जा रहा है.

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है. दिल्ली में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी (JP Nadda) के साथ बैठक की थी. बैठक में संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल रहे. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों की कार्यशैली से सरकार और पार्टी की छवि पर असर पड़ा है. सांगठनिक स्तर पर कई मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड नकारात्मक आया है. BJP को विकास यात्रा के जरिए जनता का मूड टटोलने में भी काफी मदद मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *