बिलासपुर। बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोनी थाना क्षेत्र में शनिवार को गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में पुलिस को एक छात्रा का शव मिला है। जिसकी पहचान कोरबा निवासी स्वाति साहू के रूप में हुई. मृतिका इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी. 2 दिन पहले थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. शनिवार शाम उसकी लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली है। मामले में मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं कोनी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। आपको बतादें कि मृतिका कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
दो दिन पहले जब वह हॉस्टल नहीं लौटी, वहीं इस घटना पर पुलिस का कहना है कि 2 दिन पहले कोनी थाने में 19 साल की लड़की स्वाति साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी। पुलिस ने लोकटशन ट्रैक करने की भी कोशिश की थी, लकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में पानी टंकी के पास डेड बॉडी पेड़ से लटकी है. पुलिस मृतका के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची, तो उसकी पहचान स्वाति साहू के रूप में हुई. इधर परिजनों ने स्वाति के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए हत्या की बात कही है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं की जांच और पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने पर सच सामने आने की बात कह रही है।