रायपुर। राजधानी के भनपुरी इलाके से आग लगने की खबर सामने आ रही है, यहाँ पेंट फेक्ट्री के गोदाम में भीषण आग गई है। आग लगने से गोदाम में काम करने वाली एक महिला मजदूर बुरी तरह से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ घटना की सुचना मिलते ही पुलिस के साथ रायपुर नगर निगम और निजी प्लांट की करीब 6 से ज्यादा दमकल की गाडियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। हादसे में लाखों रूपये का सामान जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मामला खमतराई इलाके का है।
पेंट फेक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, एक महिला बुरी तरह झुलसी, दमकल की 6 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर
