प्रांतीय वॉच

यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

Share this

रायगढ़। यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने स्थानीय शासकीय नटवर स्कूल रायगढ़ में सुरक्षित यातायात संबंधित स्लोगन लेखन, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उक्त प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के 16 स्कूलों से लगभग 360 स्कूली बच्चे भाग लिये। उक्त प्रतियोगिता से सभी बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला एवं बढ़ चढ़कर भाग लिये। यातायात पुलिस द्वारा प्रतियोगिता समाप्ति उपरांत सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पाम्प्लेट का भी वितरण किया गया। प्रतियोगिता मे विजयी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जावेगा। आयोजन में शासकीय नटवर स्कूल प्रबंधन, एनजीओ फास्ट्रेक कंप्यूटर वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी, एनजीओ श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विशेष योगदान रहा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन यातायात पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के सहयोग से आमजन को यातायात के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जो थाना यातायात से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए कमला नेहरू उद्यान चक्रधर नगर में समाप्त होगीl

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *