रायपुर वॉच

CG SPORTS NEWS : इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी से, छत्तीसगढ़ को मिलेगी एक नई पहचान

Share this

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की मेजबानी में 17 से 22 जनवरी तक अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कराते महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। देश के 132 विश्वविद्यालयों के लगभग 4 हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

जिला प्रशासन के हरी झंडी दिखाने के बाद स्पर्धा को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियों का दौर भी शुरू हो चुका है। अटल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि- अखिल भारतीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता होगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पूरी प्रतियोगिता होगी। खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इस स्पर्धा से छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिलेगी। यह पहला मौका होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में देशभर से खिलाड़ी यहां पहुंचेंगे। पांच दिनों तक आत्मरक्षा के एक से बढ़कर एक तरीके देखने को मिलेंगे। स्व. बीआर यादव इंडोर स्टेडियम बहतराई में खिलाड़ी स्वर्ण, रजत और कांस्य पद पर परचम लहराएंगे।

कुलपति, एडीएन बाजपेयी-

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *