रायपुर वॉच

चार IG, 4 DIG और 3 को सेलेक्शन ग्रेड की सौगात

Share this

रायपुर। राज्य सरकार ने आईपीएस का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद गृह विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। 2005 बैच के चारों आईपीएस अधिकारी आईजी पदोन्नत हो गए हैं। इनमें अमरेश मिश्रा, राहुल भगत, आरिफ शेख और ध्रुव गुप्ता शामिल हैं। आरिफ को छोड़ तीन आईपीएस अफसर डेपुटेशन पर हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया जाएगा।

इसी तरह 2009 बैच के अमित कांबले, प्रखर पांडेय, मनीष शर्मा, डी रविशंकर डीआईजी प्रमोट हुए हैं। अमरेश मिश्रा, राहुल भगत, ध्रुव गुप्ता और शेख आरिफ हूसैन में से सिर्फ आरिफ छत्तीसगढ़ में हैं। बाकी तीनों सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली में पोस्टेड हैं। अमरेश एनआईए में हैं मगर इस वक्त हायर एजुकेशन के लिए यूएस में हैं। तो राहुल भगत डायरेक्टर सोशल सिक्यूरिटी हैं। ध्रुव गुप्ता आईबी में हैं। आरिफ शेख रायपुर में प्रभारी आईजी हैं। 2010 बैच के अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार और गिरीजाशंकर जायसवाल को सलेशन ग्रेड मिला है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *