पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

खांडा सरपंच राजकुमार चेरवा को कारण बताओ नोटिस जारी

* मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं कोरिया ने 14 वें वित्त की राशि का दुरुपयोग के मामले में सरपंच के विरुद्ध एफ आई आर के दिए निर्देश |

चिरमिरी/बैकुंठपुर/कोरिया ब्यूरो (भरत मिश्रा ) | अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर द्वारा ग्राम पंचायत खांडा, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सरपंच राजकुमार चेरवा को बीते दिनों कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर जवाब मांगा है। अनुविभागीय अधिकारी ने उक्त कारण बताओ नोटिस में उल्लेखित किया है कि आपके द्वारा ग्राम पंचायत खांडा में 14 वे वित्त एवं मूलभूत योजना अंतर्गत पंचायत की कुल राशि 21,55, 878 की हानि, दुर्व्यय एवं दुरपयोजन किया गया है, जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत नियम, 1994 के नियम विरोध सरपंच पद पर बने रहने हेतु लोकहित में वांछनीय नहीं है। अनुविभागीय अधिकारी ने नोटिस जारी कर सरपंच राजकुमार चेरवा से पूछा है कि क्यों ना आप के विरोध पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्यवाही कर सरपंच पद से पृथक किया जाये। उक्त जवाब प्रस्तुत ना करने एवं संतोषप्रद अथवा समाधानकारक ना होने की दशा में आप के विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे ।अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर ने उक्त कारण बताओ सूचना की प्रतिलिपि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया को प्रेषित किया है । उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया ने मूल्यांकन से अधिक व्यय के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बैकुंठपुर को पत्र प्रेषित किया है। उक्त पत्र में उल्लेखित किया है की ग्राम पंचायत खांडा के शिकायत जांच उपरांत अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बैकुंठपुर के द्वारा ग्राम पंचायत खांडा में 14वें वित्त एवं मूलभूत योजना अंतर्गत कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन व मूल्यांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें मूल्यांकन से अधिक व्यय एवं राशि आहरण कर कार्य नहीं कराया जाना इस प्रकार कुल राशी रुपए 21,55,878 मूल्यांकन से अधिक व्यय किया गया है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरिया ने निर्देशित किया है कि उक्त प्रकरण में जिम्मेदार व्यक्तियों के विरोध पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कर अवगत करना सुनिश्चित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया ने उक्त पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर कोरिया को प्रेषित किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *