तापस सन्याल भिलाई। पुरानी भिलाई थाना भिलाई 3 में कल 3 बच्चे( घूम जाना सूचना प्राप्त हुई) सामने आई गणेश चौक चरोदा से जिसमें शक के आधार पर 3 लोगों को आम जनमानस द्वारा मारपीट किया गया पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पहुंचकर तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है जिसमें यह पता चला कि उनके पास से किसी तरह का कोई आइडेंटी कार्ड प्राप्त नहीं हुआ अर्थात वे अपने आपको राजस्थान का बता रहे हैं रजवीर सिंह सन ऑफ जीत सिंह 28 वर्ष गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान का दूसरा श्याम सिंह सना साधा सिंह 28 वर्ष गोविंदगढ़ अलवर राजस्थान का तीसरा अमन सिंह सन ऑफ दिलबाग सिंहावलोकन 28 वर्ष गोविंदगढ़ अलवर राजस्थान का बताया जा रहा है पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है दुर्ग पुलिस के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी कि तीन लोगों को संदेह के आधार पर अर्थात बच्चा चोरी के शक पर उनसे मारपीट किया गया पुलिस को जानकारी होने पर पुलिस पहुंच कर उचित कार्यवाही की अर्थात तीनों को पूछताछ कर रही जिसमें उनके पास से कुछ प्राप्त नहीं हुआ दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने आम जनमानस से आग्रह किया कि आप किसी अफवाह के आधार पर किसी के साथ मारपीट ना करें आपको शक, संदेह होने पर पुलिस को जानकारी दें पुलिस उचित कार्यवाही करेगी आप कानून को हाथ में ना लें
- ← BREAKING : शासकीय रिकॉर्ड से खिलवाड़ करना पटवारी को पड़ा महंगा, तत्काल प्रभाव से निलंबित
- संड्रापल्ली पोटाकेबिन अधीक्षक को जिला प्रशासन ने किया निलंबन →