प्रांतीय वॉच

सारंगढ़ में ग्रैंड रास गरबा का डांडिया कार्यक्रम 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को |

(सारँगढ़ ब्यूरो ) | ग्रैंड रास गरबा का जोरदार डांडिया कार्यक्रम 30 सितम्बर एवम 1 अक्टूबर से मंडी ग्राउंड सारँगढ़ में होगा शानदार डांडिया यूथ क्लब सारँगढ़ एवम अप्सरा इवेंट के द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम सारंगढ़ : ग्रैंड रास गरबा का शानदार 4 सीजन इस बार फिर से सारँगढ़ के मंडी ग्राउंड में होने जा रहा है। मुख्य आयोजक आईसीआईसीआई बैंक है। शानदार कार्यक्रम के लिए इस बार यूथ क्लब एवम अप्सरा इवेंट में पूरी ताकत झोंक दी है, सफल कार्यक्रम के लिए इस बार रायपुर से एंकर के रूप में एंकर रोशनी अग्रवाल आ रही हैं। एवम गरबा कार्यक्रम में बाहर से बाउंसर भी आ रहे हैं जी कार्यक्रम को बिना विघ्न सफल करने में सहायता देंगे। पहले दिन 30 सितम्बर को जूनियर ग्रुप का कंपीटिशन होगा एवम 1 अक्टूबर दूसरे दिन के कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप महिलाओं का कंपीटिशन होगा।दोनों दिन कंपीटिशन के बाद सभी लोगों को गरबा का आनंद लेने आमन्त्रित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने 150 रु का सहायता शुल्क रखा गया है जो कि दोनों दिन के लिए मान्य रहेगा। दोनों दिनों के ग्रुप्स कंपीटिशन के जीते हुए ग्रुप को इनाम वितरण 1 अक्टूबर को किया जायेगा।मंडी ग्राउंड सारँगढ़ में होगा शानदार डांडिया

 

यूथ क्लब सारँगढ़ एवम अप्सरा इवेंट के द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम

 

सारंगढ़ : ग्रैंड रास गरबा का शानदार 4 सीजन इस बार फिर से सारँगढ़ के मंडी ग्राउंड में होने जा रहा है। मुख्य आयोजक आईसीआईसीआई बैंक है। शानदार कार्यक्रम के लिए इस बार यूथ क्लब एवम अप्सरा इवेंट में पूरी ताकत झोंक दी है, सफल कार्यक्रम के लिए इस बार रायपुर से एंकर के रूप में एंकर रोशनी अग्रवाल आ रही हैं। एवम गरबा कार्यक्रम में बाहर से बाउंसर भी आ रहे हैं जी कार्यक्रम को बिना विघ्न सफल करने में सहायता देंगे।

 

पहले दिन 30 सितम्बर को जूनियर ग्रुप का कंपीटिशन होगा एवम 1 अक्टूबर दूसरे दिन के कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप महिलाओं का कंपीटिशन होगा।दोनों दिन कंपीटिशन के बाद सभी लोगों को गरबा का आनंद लेने आमन्त्रित किया गया है।

 

कार्यक्रम में शामिल होने 150 रु का सहायता शुल्क रखा गया है जो कि दोनों दिन के लिए मान्य रहेगा। दोनों दिनों के ग्रुप्स कंपीटिशन के जीते हुए ग्रुप को इनाम वितरण 1 अक्टूबर को किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *