प्रांतीय वॉच

कोरोनाकाल के बाद बम्लेश्वरी हॉस्पिटल में नेत्र शिविर फिर से शुरू…16 को पहला कैंप

डोंगरगढ़- कोरोनाकाल के चलते मां बम्लेश्वरी मंदिर धर्मार्थ चिकित्सालय में नेत्र शिविर बंद कर दिया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद 16 सितंबर से निःशुल्क नेत्र शिविर की शुरुआत की जा रही है। मंत्री महेंद्र परिहार ने बताया कि 16 सितंबर को आंखों की जांच व 17 सितंबर को आंखों का लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस खालसा अपनी सेवाएं देंगे। आंखों से संबंधित मरीज 16 सितंबर को मंदिर हॉस्पिटल में उपस्थित होकर अपनी आंखों की जांच करा सकते है। इसके लिए आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो व कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है। अब प्रत्येक माह दो बार नेत्र शिविर आयोजित किया जाएगा। ट्रस्टी संजीव गोमास्ता ने बताया कि इसके अलावा हॉस्पिटल में चिकित्सकीय सुविधाएं भी दी जा रही है। जिनमें प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे व दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक ओपीडी में डॉ. विश्वास अरोरा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शानू कुमार झा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सौम्या शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही प्रत्येक गुरुवार को शाम 3 से 5 बजे तक नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अश्विनी शेट्टी दिवाकर, शुक्रवार को शाम 3 से 5 बजे तक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश अग्रवाल, शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. राकेश घुरसारिया तथा रविवार को सुबह 10 से 12 बजे तक नेत्र सहायक राजेश राउतकर अपनी सेवाएं देंगे। मंदिर हॉस्पिटल में पैथालॉजी, डिजिटल एक्स-रे, आंखों की जांच, एम्बुलेंस, नेबुलाइजर, फिजियोथेरेपी, ईसीजी व ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधाएं भी मरीजो को दी जा रही है। अंचल के लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *