रायपुर : देशभर में जगह-जगह ई़डी, आईटी, सीबीआई छापेमारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को शराब और स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। टीम द्वारा कार्रवाई रायपुर, बिरगांव, रायगढ़ और खरसिया में की गई है। ये छापा राजनीतिक दलों को चंदे की आड़ में कर चोरी के मामले में मारा गया है।
आईटी का छापा पड़ते ही राजनितिक गलियारों में अलग-अलग कयास लगाना शुरू हो गए। IT रेट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘यह तो शुरुआत है, अभी IT आई है फिर ED आएगी।’
वही कांग्रेस संचार प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा है की मोदी सरकार के द्वारा केंद्री एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा की केंद्र सरकार के तीन जमाई… ई़डी, आईटी, सीबीआई।अब रूटीन जांच के भी राजनैतिक मतलब निकाले जाते हैं।