गोपाल शर्मा
भाटापारा:- भाटापारा में बैटरी चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि बैटरी चोरी की सूचना थाना देने गए वाहन चालक की दूसरी बैटरी को भी दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी कर शहर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।वही कबाड़ी दुकानों में दबिश या कबाडियों पर सख्ती ना होने से ट्रकों से केबल वायरो की चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है जिससे वाहन मालिक और ट्रांसपोर्टर चिंतित हो गए हैं।
लिंक रोड पर खड़े वाहनों की बैटरी चोरी होने या फिर ट्रकों की अलमुनियम के केबल वायर को काटकर चोरी करने का गिरोह शहर क्षेत्र में पूरी तन्मयता से अपनी सक्रियता दिखा रहा है,उनकी सक्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि मयूर परिवहन की लिंक रोड में खड़ी ट्रॅक से 31 अगस्त 1 सितम्बर की दरम्यानी रात में कोई अज्ञात चोर केबिन का ताला तोड़कर ट्रॅक से एक नग बैटरी को चोरी कर ले जाता है।इस बात की जानकारी दिन में अपनी वाहन के पास पहुँचने पर वाहन चालक को होती है फिर वाहन चालक द्वारा ट्रांसपोर्ट के कर्मचारीयो व ट्रॅक मालिक को खबर कर घटना की जानकारी देते हुए मालिक के निर्देश पर घटना की जानकारी सूचना लिखित में देने वाहन चालक जब शहर थाना जाता है और अपना आवेदन शहर थाना में देने के पश्चात वापस आता हैं तो उसकी ट्रक की दूसरी बैटरी को भी अज्ञात चोर दिन दहाड़े निकाल कर चोरी कर ले गए।
लिंक रोड में खड़ी ट्रकों से रात में बैटरी चोरी फिर पुनः दिन में बैटरी की चोरी की घटना से जहाँ बैटरी चोरों के हौसले बुलंद हैं वही शहर पुलिस की पेट्रोलिंग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं क्योंकि जब दिन में शिकायत शहर थाना में हुई तो पुलिस ने इसे गंभीरता से नही लिया और चोरों ने दूसरे दिन रात में पुनः एक ट्रक से केबल वायर काटकर चोरी कर ले गए। लगातार दो दिनों तक लिंक रोड पर खड़ी वाहनों से दिन दहाड़े और रात में बैटरी चोरी केबल वायर की बढ़ती चोरी ने वाहन मालिकों की नींद उड़ा दी है। पुलिस को इस मामले में कबाड़ी का कार्य करने वालो से सहयोग लेने और उन पर नजर रखने की आवश्यकता है ताकि इस प्रकार की घटना को घटित करने वाले पुलिस के शिकंजे में आ सके।
वही गत सप्ताह यहाँ से 12 किमी दूर ग्राम अर्जुनी में खड़ी ट्रक से हुई 250 लीटर डीजल की चोरी करने वाले चोरों और उनकी वाहन का अब तक ग्रामीण पुलिस पता साजी नही कर पाई हैं जबकि डीजल चोरी करने वाले किसी सफेद कलर की वाहन में आये थे और चोरी कर भाग निकले थे।जिसका सीसी टीवी फुटेज में भी घटना घटित होते दिख रही है।अब देखना यह हैं कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में घट रही इस प्रकार की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने पुलिस कब तक सफल हो पाती हैं।