रायपुर वॉच

VIDEO : सरकार की औकात नहीं है 34% भत्ता देने की, छत्तीसगढ़ में नरवा-घुरवा-गरवा-बाड़ी ज्यादा हो गया है : मंत्री टीएस सिंहदेव

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चार लाख शासकीय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से कार्य बाधित हो रहे हैं। पिछले 7 दिनों से शासकीय कर्मचारी लगातार हड़ताल कर रहे हैं। इस बीच आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से अपनी मांग को लेकर बातचीत करने पहुंचे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हड़ताली कर्मचारियों और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच बातचीत का वायरल वीडियो अब राजनितिक मुद्दा बन गया है।

इस वायरल वीडियो में टीएस सिंहदेव हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत करते नजर आ रहे है। महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर सिंहदेव उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि प्रदेश में 34% महंगाई भत्ता संभव ही नहीं है। क्योंकि सरकार के पास पैसा ही नहीं है। जितना आपको दे रही है उतना आपको सरकार दे रही है न। इतना ही नहीं टीएस सिंहदेव यह भी कह रहे हैं कि यहां नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी ज्यादा हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में नियमितीकरण की बात सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव आंदोलनकारियों को समझते नजर आ रहे हैं।

इस बातचीत का वीडियो वायरल होने पर प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। रमन सिंह ने ट्वीट कर कह है, कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं, सरकार के पास पैसे देने की औकात नहीं है। भूपेश बघेल जी के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबोकर दिवालिया कर दिया है। न वेतन देने के पैसे हैं, न ही घोषणा पत्र के वादे पूरे करने के। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *