प्रांतीय वॉच

जनसंपर्का के माध्यम से ग्रामीणों से हालचाल जाना-डॉ. हेमचंद जांगड़े

बिलाईगढ़। विधानसभा के अपने सतत जन सम्पर्क अभियान के तहत डॉ.हेमचंद जांगड़े ने ग्राम सेंदुरस,तौलिडीह,मुड़पार,बिलासपुर, मनपसार,मोहतरा,पचपेड़ी, आदि ग्रामो में ग्रामीणों के बीच चौपालों में उनके बीच बैठ कर उनका हालचाल पूछा ग्रामीणों ने खाद, बीज की हो रही समस्याओं को लेकर जांगड़े को अवगत कराया। जांगड़े ने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन कर खाद बीज की समस्या को दूर करने को कहा वही सेंदुरस में हायर सेकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग नही होने का जिक्र ग्रामीणों ने किया।तौलिडीह के ग्रामवासियो ने बताया कि श्रध्देय श्री रेशमलाल जांगडे जी के द्वारा उनके गाओं में बिजली सड़क मार्ग लाया गया। वही जन सम्पर्क में तेजराम वर्मा, पुरषोत्तम साहू जी,लोकेश जाटवर, सहित आदि कार्यकर्ता साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *