प्रांतीय वॉच

लोधी समाज प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस समारोह का हुआ आयोजन

 

नवागढ़ बेमेतरा संजय महिलांग

प्रतिभाओ के हुनर को सामने लाने समाज की अनूठी पहल

लोधी समाज शैक्षणिक उत्थान समिति छत्तीसगढ़ द्वारा जिला बेमेतरा,मुंगेली बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 19 जून 2022 दिन रविवार को ग्रामीण बैंक संबलपुर के सामने स्थित समरसता भवन में लोधी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को जो कक्षा 10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर ब्लाक जिला एवं प्रदेश स्तर में स्थान प्राप्त कर समाज का नाम ऊंचा किये है साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा शाली छात्रों व गणमान्यो का सम्मान किया गया ।

इस प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत हमारे अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती, अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना से हुई , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीवन सिंह राजपूत पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,अध्यक्षता चैनदास जंघेल केमिस्ट्र बीएसपी भिलाई, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जागेश्वरी वर्मा सभापति जिला पंचायत मुंगेली,यमुना प्रसाद वर्मा अधिवक्ता बिलासपुर,लीलेश्वर राजपूत सब इंसेक्टर,डॉ संदीप कुमार वर्मा,राहुल राजपूत फूड इंस्पेक्टर, डॉक्टर कोमल वर्मा, अविनाश वर्मा यूपीएससी चयनित,डॉक्टर प्रेम राजपूत,शिव नारायण वर्मा एलआईसी अभिकर्ता, परस वर्मा, मदन वर्मा, सरोज राजपूत, ईश्वर सिंह लोधी, इंद्र कुमार वर्मा, माधो सिंह वर्मा, लव कुमार राजपूत, सनत राजपूत, आशीष वर्मा, प्रह्लाद सिंह वर्मा, हरि सेठ, रमेश राजपूत, बीपत राम लोधी, नरेंद्र कुमार वर्मा, पोसागिल वर्मा, धीरपाल वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, भागवत वर्मा, खिलम सिंह राजपूत, परमेश्वर वर्मा, बद्रीनारायण वर्मा, खेमसिंह वर्मा, तोपसिंह वर्मा, मुचकुंद वर्मा, अभिषेक राजपूत, राजेंद्र वर्मा, दौलत वर्मा, रघुनाथ वर्मा रहे

आयोजन समिति के प्रमुख शिक्षक
संतोष राजपूत,जीवराखन वर्मा, नरेश कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार वर्मा,ताम्रध्वज वर्मा, जितेंद्र राजपूत,भागीरथी वर्मा अनिल राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, प्रेम लाल वर्मा, शेरसिंह राजपूत,विश्वनाथ राजपूत,मोहिंदर सिंह वर्मा, वीरेंद्र सिंह राजपूत, रिखीराम राजपूत,खेमसिंह राजपूत ,रूद्र कुमार राजपूत, प्रमोद कुमार राजपूत,जयपाल वर्मा ,रमेश कुमार राजपूत, वीरेंद्र राजपूत थे।

कार्यक्रम संचालन शेरसिंह राजपूत, मोहिंदर सिंह वर्मा, वीरेंद्र राजपूत, खेम सिंह राजपूत के द्वारा किया गया

मुख्य अतिथि जीवन सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में इस तरीके का आयोजन होना जरूरी है ताकि छुपे हुए जो प्रतिभा है वह सामने आ सके और उन प्रतिभाओं को उचित स्थान मिल सके इस तारतम्य में आयोजन समिति को साधुवाद दिया साथ ही अध्यक्षता कर रहे हैं चैनदास जंघेल जी ने लोधी समाज के द्वारा शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही विभिन्न प्रतिभाशाली लोगों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित विषय पर जानकारी दिए जिसमें लीलेश्वर राजपूत सब इंस्पेक्टर आपदा प्रबंधन के नेतृत्व में टीम द्वारा वर्तमान में राहुल साहू ऑपरेशन में अपनी अहम भूमिका निभाने जैसे मानवीय कार्य करने प्रेरित किए तथा सभी क्षेत्रों के समाज प्रमुखों द्वारा एक स्वर में हर परिस्थिति में समाज की एकता व अखंडता को बनाए रखने की अपील किए

इस समारोह में 73 प्रतिभावान छात्रों और 9 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इसी तरह भविष्य में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, आदर्श सामूहिक विवाह, उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 5 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने संबंधी योजना शुरू किए जाएंगे कार्यक्रम में 293 लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी रहे संतोष राजपूत, विश्वनाथ राजपूत के द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *