संजय महिलांग /नवागढ़
आषाढस्य प्रथम दिवसे के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व संघ सरगुज़ा द्वारा 14 एवं 15 जून को आयोजित दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव में नगर पंचायत नवागढ़ के युवा किसान किशोर राजपूत ने कृषि विभाग के काउंटर में देशी बीजों का स्टॉल लगाया।
किशोर राजपूत ने स्टॉल अवलोकन के लिए आए किसानों को देशी धान, जवा फूल, जीरा फूल, कुबरी ममहनी, श्रीकमल, ब्लैक राइस, रेड राइस के बीजों के महत्व को बताया और गौ आधारित प्राकृतिक खेती करने की अपील किया, अवलोकन कर रहे किसानों, आम जनों ने धान और चावल की मांग किया।
इस अवसर पर रामगढ़ महोत्सव में संसदीय सचिव श्री पारस नाथ राजवाडे, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, प्रेम नगर विधायक खेल साय सिंह, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, राजनाथ सिंह, सुनील बाखला, राधा रवि, जनपद अध्यक् भोजवंती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नीरज पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े, ग्राम पंचायत पुटा की सरपंच नीला बाई, ग्राम पंचायत उदयपुर की सरपंच सोनश्री सिंह एवं ग्राम पंचायत रामनगर की सरपंच ललिता टेकाम के साथ कृषि विभाग और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।