तुमगांव । हाईवे में स्थित गांव खैरझिटी,कौंवाझर, मालीडीह के कृषि भूमि,वन भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है।आज सत्याग्रह के 114 वें दिन लगभग 55 किसान,जवान एवं महिलाओं ने भाग लिया। आज अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व किसान नेता नंदकिशोर यादव,चैनुराम साहू,नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव उप सरपंच,बिशरू सिन्हा,उदयराम चंद्राकर ने किया।अखण्ड सत्याग्रह को किसान नेता चैनुराम साहू,नंदकिशोर यादव, नंदलाल सिन्हा,तारेंद्र यादव,उदयराम चंद्राकर, नाथूराम सिन्हा,संतोष ध्रुव ,भुनेश्वर साहू,श्रीमती राधबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर,कुंती साहू आदि ने संबोधित किया।अखण्ड सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता उदयराम चंद्राकर ने कहा कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के लिए आदिवासी भूमि,काबिल कास्त भूमि, वन भूमि,घास भूमि को किसके आदेश से रजिस्ट्री किया गया है, जिलाधीश महासमुंद जबाब दें। चैनुराम साहू ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कहते हैं कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी उद्योग नहीं लग सकता।वहीं दूसरी ओर चोर दरवाजा से गांव -गांव उद्योग कैसे लग रहे हैं मुख्यमंत्री जी जबाब दें।नंदकिशोर यादव ने कहा कि जांजगीर जिला के एक उद्योग को आदिवासी की जमीन दी गई है उसके खिलाफ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने राजस्व विभाग के सचिव को नोटिस जारी किया गया है फिर खैरझिटी, कौंवाझर के आदिवासीयों की जमीन करणी कृपा पावर प्लांट को देने पर राजस्व सचिव और जिलाधीश महासमुंद को नोटिस जारी क्यों नहीं कि गई।श्रीमती राधबाई सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जबाब दें कि महासमुंद जिला से क्यों सौतेला व्यवहार कर रहे हैं ।डिगेश्वरी चंद्राकर ने कहा कि कोडार बांध का पानी करणी कृपा पावर प्लांट को देकर महासमुंद ब्लाक की हरियाली और खुशहाली को चौपट करने में जिलाधीश महासमुंद और क्षेत्रीय विधायक क्यों तुले हुए हैं।