रायपुर वॉच

सरोरा में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार गहने भी बरामद

(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा:-थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रकार है कि प्रार्थी बहोरन साहू के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 07.04.2022 को रात्रि में यह अपने परिवार सहित खाना खाकर सो रहा था कि रात्रि करीब 01:30 बजे गांव के जसगीत सेवा समिति वाले लोग घर के पास आकर आवाज लगाकर जगाये और बताये कि खिडकी तरफ से ईटा को हटाकर चोर घुसा था, अभी अभी निकलकर भागा है जिसे पकड़ने के लिये दौड़ाये जो भाग गया है। प्रार्थी घर में जाकर चेक किया तो घर में रखा सोने का मंगलसूत्र, कान का आईरिंग, चांदी का पायल, एक नग मोबाईल टच स्कीन ओप्पो ए 9 कंपनी का एक नग मोबाईल सैमसंग कंपनी का कीपैड वाला व नगदी रकम 2330 / रूपये नही था, अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतातलाश में लिया गया। दौरान विवेचना आज दिनांक 17.06.2022 को माल मुल्जिम पतासाजी पर संदेही गौतम पारधी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिसने चोरी की गई एक जोडी चांदी का पायल एवं एक मोबाईल फोन वही कहीं भागते समय गिर जाना एवं नगदी रकम को खर्च कर डालना तथा सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी कान की आईरिंग एवं एक टच स्क्रीन मोबाईल फोन को चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताया। संदेही अपने मकान के अंदर से मशरूका एक सोने का मंगलसूत्र पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 17000/ रू. एक जोडी सोने का कान का आईरिंग पुरानी इस्तेमाली कीमती 17000/ रूपये एवं एक ओप्पो ए-9 कंपनी का टचस्क्रीन वाली मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली जिसमें सिम नहीं लगा है कीमती करीब 4000/रू जिसका आईएमईआई नंबर 865931049323538, 865931049323520 है निकालकर पेश करने पर जप्त किया गया है। अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *