प्रांतीय वॉच

खरसिया के गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर कराये वृद्ध का अंतिम संस्कार

निराश्रृत वृद्ध के निधन की खबर पाकर अंतिम संस्कार के लिए आगे आये चौकी प्रभारी खरसिया…..

● परिजनों से दूर होटल, ढाबा में काम करता था वृद्ध, लंबे समय से था बीमार…..
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh Raigarh District L Patle Pawar Thana Kharsia Raigarh

ए.के. विकास अग्रवाल खरसिया

रायगढ़ । चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा सिविल अस्पताल में फौत हुये निराश्रित वृद्ध के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कर मानवता की मिसाल पेश किया गया है । 80 वर्षीय राकेश त्रिवेदी जिला मुंगेली निवासी का रहने वाला था, जो करीब 55 सालों से अपने परिवार से दूर रायगढ़ जिले में होटल, ढाबो में काम कर गुजर बसर कर रहा था, लॉक डाउन के समय होटल, ढाबा बंद होने के कारण उसके सामने भूखों मरने की स्थिति थी । ऊपर से उसकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद होने से उसे दिखना बंद हो गया था । वृद्ध लाचार होकर रेलवे स्टेशन भूपदेवपुर के प्लेटफार्म को अपना अस्थाई निवास बनाकर रह रहा था जिसकी जानकारी तत्कालीन थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को मिलने पर रायगढ स्थित सिद्धेश्वर नेत्रालय में उसके आंखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराये थे, भूपदेवपुर आसपास गुजर बसर करने वाला राकेश त्रिवेदी कुछ दिनों से बिमार होकर सिविल हास्पिटल खरसिया में ईलाज करा रहा था जिसके आज निधन की सूचना चौकी प्रभारी खरसिया नंद किशोर गौतम को मिली । मृतक की परिस्थितियों से वाकिफ चौकी प्रभारी वृद्ध के अंतिम संस्कार के लिए आगे आये जिनके साथ सिविल हास्पिटल प्रभारी डाक्टर डी.पी. पटेल, लेखु सोनी अधिवक्ता (सीए), बब्लू सारथी , लोचन महन्त कुमार, चौकी खरसिया के आरक्षक सोहन यादव, साबिल चन्द्रा, तथा मीडिया साथी अजय गब्बर, मुकेश लहरे, लक्ष्मी नारायण पटेल, गोपाल कृष्ण नायक “देहाती” इस पुण्य कार्य में पूरी सहभागिता निभाकर वृद्ध का मौहापाली मुक्ति धाम में हिन्दु रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *