भाटापारा – छत्तीसगढ़ विप्र फाऊण्डेशन के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा के प्रदेशव्यापी सामाजिक दौरे के अन्तर्गत बलौदाबाजार भाटापारा जिले की आवश्यक बैठक भाटापारा में कुन्दन भवन शिव मंदिर में सम्पन्न हुई।
प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने सर्वप्रथम भोलेनाथ जी का अभिषेक व भगवान परशुराम जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की तत्पश्चात उपस्थित समाजजनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ राधेश्याम शर्मा (फग्गा भैया), डाक्टर बसंत भृगु , देवेन्द्र भृगु (जिलाध्यक्ष , विप्र फाऊण्डेशन), संतोष पुरोहित हरगोपाल शर्मा (अध्यक्ष आदि गौड़ ब्राह्मण महासभा) , अभिषेक उपाध्याय ने एकमत से सामाजिक जागरूकता व एकता के साथ समाज के कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्ववान किया पश्चात प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने समाज को विप्र फाऊण्डेशन के कार्यों से अवगत कराते हुऐ विभिन्न सामाजिक जन कल्याण के साथ अन्य समाज के उत्थान व विकास के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। साथ ही स्थानीय स्तर के कार्यों में स्थानीय समाज की अपनी महती भूमिका को कार्य रूप में परिणित करते हुऐ राष्ट्रीय स्तर के विप्र फाऊण्डेशन से जुड़कर काम करते रहने का अनुरोध किया। एवं प्रदेशाध्यक्ष ने शीघ्र ही जिले की कमेटी बनाने के लिए निर्देशित किया।
प्रदेशाध्यक्ष श्री रामचन्द्र शर्मा को स्थानीय समाजजनों ने आगामी 26 जून को भाटापारा में जगतगुरु श्री शंकराचार्य जी महराज श्री निश्चलानंद जी (जगन्नाथ पीठाधीश्वर) के 80 वें प्राकट्य अवसर पर सादर आमंत्रित किया व प्रदेश के सभी ब्राह्मण समाज व अन्य धर्म प्रेमियों को भी भाटापारा आने का आमत्रंण दिया।
सभा का संचालन विप्र फाउंडेशन बलौदाबाजार – भाटापारा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भृगु ने किया व आभार प्रदर्शन आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरगोपाल शर्मा ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से सत्यनारायण शर्मा, राधेश्याम शर्मा , डाक्टर बसंत भृगु , राजेन्द्र ओझा , ओमप्रकाश जोशी , देवेन्द्र भृगु , हरगोपाल शर्मा , गोपाल शर्मा (जिला महामंत्री ,विप्र फाऊण्डेशन) , संतोष पुरोहित , विजय पाण्डेय , लक्ष्मीनारायण शर्मा, संतोष शर्मा (पीडब्ल्यूडी वाले) , प्रमेन्द्र तिवारी (पार्षद) , डाक्टर सुधाकर शर्मा , मनी तिवारी, अभिषेक उपाध्याय , रविन्द्र शर्मा , विजय शर्मा , शैलेष दवे आदि समाजजनों उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ विप्र फाऊण्डेशन के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने ली बलौदाबाजार भाटापारा जिले की आवश्यक बैठक
