प्रांतीय वॉच

PWD विभाग में सुपरीटेंडेंट इंजीनियरों का तबादला, आदेश जारी

Share this

रायपुर। लोक निर्माण विभाग में सुपरीटेंडेंट इंजीनियरों (superintendent engineers) का तबादला हुआ है। PWD विभाग (PWD Department) की तरफ से इस बाबत आदेश जारी किया गया है। अधीक्षण अभियंता आरके रात्रे को दुर्ग से रायपुर का अधीक्षण अभियंता बनाया गयाहै। वहीं जिय कोर्राम को अधीक्षण अभियंता रायपुर से प्रभारी मुख्य अभियंता दुर्ग बनाया गया है।

वहीं सुपरीटेंडेंट एचआर ध्रुव को NHAI रायपुर के अधीक्षण अभियंता  से अधीक्षण अभियंता दुर्ग और एनके जयंत को अधीक्षण अभियंता दुर्ग से अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग NHAI रायपुर बनाया गया है।

 

देखिये ट्रांसफर लिस्ट –

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *