नई दिल्ली। Huge fall in stock market मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी धड़ाम हो गई है। सेंसेक्स 54,096 पर ओपन हुआ है। जो 182 अंक गिरकर 53657 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 16113 पर ओपन होकर 15941 पर 83 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।
Huge fall in stock market बाजार में गिरावट के बाद भी इन्फी, एशियानपेंट, एचडीएफसीबैंक, टाटास्टील, रिलायंस, विप्रो, टीसीएस, कोटकबैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआईएन, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एलटी व भारती एयरटेल के शेयरों में भारी खरीदारी देखी जा रही है। साथ ही रिलायंस, आईटीसी, एशियानपेंट, एलटी, बजाज फिन्सवी, मारुति, कोटकबैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, आईसीआईसीआईबैंक व
एचडीएफसीबैंक ने भारी गिरावट दर्ज कर रही है।

