सीतापुर विधानसभा के मंगलैरगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक अनाथ बालक ने कहा कि मेरा कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन ही चुका है, मैं अकेला हूं। बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले हैं। जहां वह आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं। लापरवाही पूर्वक कार्य करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही के भी निर्देश दे रहे हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री सीतापुर विधानसभा के मगरेलगढ़, राजापुर,सरमाना में जन चौपाल लगाए हैं।