Ranchi: आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इसके थोड़ी देर बाद ही उनके पति अभिषेक झा को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायालय में पेश किया जायेगा. दोनों की मेडिकल जांच करायी जा रही है. सदर अस्पताल की टीम मेडिकल जांच के लिए ईडी कार्यालय पहुंच गयी है।
ईडी ने आइएएस पूजा सिंघल से मंगलवार को भी 9 घंटे पूछताछ की थी. बुधवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूजा सिंघल से ईडी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों के कई सवालों का पूजा सिंघल जवाब नहीं दे पायीं. इससे पहले इस मामले में उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो गयी है. ईडी सूत्रों के अनुसार कोलकाता में छापामारी के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं. इस बारे में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट किया है।
ईडी बताये पूजा सिंघल की क्यों हुई गिरफ्तारीः राजेश
खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया से कहा कि ईडी को बताना चाहिए कि उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई है. आखिर किस मामले में उनको गिरफ्तार किया गया है. इस पर जल्द से जल्द सभी को जानकारी दी जाये।
उन्होंने पूर्व सीएम रघुवर दास को भी कठघरे खड़े करते हुए पूछा कि वे बतायें कि आखिर उन्होंने पूजा सिंघल को क्लिन चिट कैसे दी थी. मनरेगा सहित दूसरे मामले में उनके खिलाफ क्यों नहीं जांच करायी गयी थी।