बिज़नेस वॉच

कल्याण ज्वैलर्स का 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ घटा, जाने कितना हुआ मुनाफा 

डेस्क। देश में आभूषणों का कारोबार करने वाली कंपनी कल्याण ज्वैलर्स इंडिया का 31 मार्च 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ हल्का गिरकर 72 करोड़ रुपये रहा। बिक्री आय में गिरावट के चलते लाभ पर असर पड़ा है।

पिछले साल कंपनी को चौथी तिमाही में 74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में उसका कुल राजस्व 6.54 प्रतिशत गिरकर 2,857 करोड़ रुपये रहा जोकि वर्ष 2021 की इसी तिमाही में 3,057 करोड़ रुपये था।

 

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा,”चौथी तिमाही के लिए तुलना का आधार ऊंचा था। इसके अलावा इस तिमाही में आधे समय ओमिक्रॉन की लहर के कारण उसके विभिन्न शोरूम का परिचालन प्रभावित हुआ। इस तिमाही में यूक्रेन में भू-राजनीतिक स्थिति के संबंधित प्रभाव से सोने की कीमतों में अस्थिरता दिखायी दी। यह तिमाही हल्की गिरावट के साथ समाप्त हुयी पर हम कुल मिलाकर परिणाम से संतुष्ट हैं।”

कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में समेकित शुद्ध लाभ 224 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 275 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का राजस्व 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,818 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी का अबतक किसी भी वित्त वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 8,573 करोड़ रुपये था।

वर्तमान में कल्याण ज्वैलर्स के भारत के 21 राज्यों में 154 शोरूम हैं और कंपनी मध्य पूर्व के चार देशों में भी कारोबार कर रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *