प्रांतीय वॉच

उद्घाटन के बाद अतिथियों ने नवनिर्मित टिकट घर से खरीदे प्लेटफार्म टिकट, कहा— जनता को बड़ी सौगात

Share this

बिलासपुर। Bilaspur Zonal Station: रेलवे स्टेशन के उस पार रहने वाले लोगोे को अब स्टेशन पहुंचने के लिए दिक्कत नहीं होगी। लोको खोली की तरफ से ही वे टिकट लेकर स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं। आठ करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित जनरल टिकट काउंटर, प्रवेश द्वार व पार्किंग का मंगलवार को मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथि के रूप में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर सांसद अरुण साव, विधायक शैलेष पांडेय व महापौर रामशरण यादव उपस्थित थे। जनरल टिकट काउंटर का उद्घाटन करने के बाद अतिथियों ने चार प्लेटफार्म टिकट खरीदे। एक टिकट की कीमत 10 रुपये हैं। पहले ही दिन नवनिर्मित इस यूटीएस काउंटर की 40 रुपये बोहनी हुई।

जनता की मांग के अनुरूप रेलवे ने स्टेशन में सेकंड एंट्री की सुविधा देने का निर्णय लिया। इसके बाद काम निर्माण कार्य चालू हुआ और अब यह सौगात जनता को समर्पित कर दी गई। उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा की इस क्षेत्र की जनता की यह सुविधा जरूरत थी। अब उन्हें परेशानी नहीं होगी। उन्होंने संबोधन के दौरान यह कहा की रेलवे ने जनरल टिकट काउंटर की सुविधा तो दी है पर आवश्यक आरक्षण केंद्र की भी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *