प्रांतीय वॉच

ब्रेकिंग: राजधानी में सराफा व्‍यापारी के ऑफिस में आयकर छापा, फर्श और दीवारों में छुपे मिले 9 करोड़

मुंबई। आयकर विभाग ने मुंबई के ज़वेरी बाजार में एक सराफा व्यापारी (Income tax raid at the office of a bullion trader in Zaveri Bazar, Mumbai) के कार्यालय से फर्श और दीवार के आलियों में छिपी 9.78 करोड़ रुपए की नकदी और 19 किलोग्राम चांदी जब्त की।

महाराष्ट्र राज्य जीएसटी ने बताया कि सराफा व्यापारी मेसर्स चामुंडा बुलियन के कार्यालय में छपे मारी के दौरान मिली नकदी की गिनती में करीब 6 घंटे लगे। सराफा व्‍यापारी के ऑफिस में आयकर छापा, फर्श और दीवारों में छुपे 9 करोड़ रुपए जब्‍त किए गए हैं।

परिसर की तलाशी के दौरान, 9.78 करोड़ रुपए की नकदी और लगभग 13 लाख रुपए मूल्य की 19 किलो चांदी की ईंटें, परिसर की दीवारों और फर्श में गुहाओं के अंदर छिपी हुई पाई गईं। मालिक परिसर के साथ-साथ परिवार के सदस्यों ने नकदी के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया और इसके स्वामित्व से भी इनकार किया। इसलिए, राज्य जीएसटी विभाग द्वारा जगह को सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *