
डोगरगढ़ ब्यूरो (तिलक राम मंडावी ) | डोगरगढ़ विधायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन भुनेश्वर बघेल तुहर विधायक तुहर द्वार कार्यक्रम के तहत गांव में घर-घर जाकर आम जनता से मुलाकात एवं अधिकारी कर्मचारियों को साथ लेकर समस्या का त्वरित निदान कराने का प्रयास करेंगे जिसके तहत 23 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से ग्राम पलानदूर, केसली, मोहारा ,तेंदूभाटा, मुड़िया एवं 24 अप्रैल 2022 को लोहझरी, कन्हारगांव, जटकन्हार, हरणसिघी,नागतराई तथा 25 अप्रैल 2022 को वनांचल ग्राम उदरीछापर, तोतलभरी, घोटिया, बाकलेडी, शिवपुरी के गांव में घर-घर दस्तक देंगे एवं जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी ग्रामीणों से अपील की है की किसान साथी एवं सभी ग्रामीण जन अपने गांव में विधायक जी से मिलने के लिए रहेंगे इस अवसर पर साथ में उपस्थित रहेंगे जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, सभी संगठन पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे |
