डोंगरगढ़ ब्यूरो (तिलक राम मंडावी ) | शारीरिक मानसिक रूप से विकलांग सरला बिल्हा पिता पन्ना लाल बिल्हा उम्र 42 वर्ष वार्ड नं, 6 निवास करती है , वार्ड की मितानिन कविता मेश्राम ने इस विकलांग लडकी के बारे में अवगत कराते हुवे । नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम को बताया एवं विकलांग लडकी के लिये चलने फिरने के लिये व्हीलचेयर के लिये कहने पर मानवता का परिचय देते हुए विकलांग लड़की के घर पहुंच कर नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ने व्हीलचेयर प्रदान की जिसकी सहायता से चलने फिरने में सहायता मिल सके, व्हीलचेयर प्रदान करने पर उनके परिवार के लोगों ने सुदेश मेश्राम को व्हीलचेयर प्रदान करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि व्हीलचेयर की हमें बहुत जरूरत थी जो आपके सहयोग से हमें मिला जिसकी सहायता से हम इसे घु फिरा पाएंगे ,इस अवसर पर परिवार के सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे |
- ← तुहर विधायक तुहर द्वार के अंतर्गत घर घर पहुंचेंगे विधायक – भुनेश्वर बघेल
- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से डोंगरगढ़ में प्रवेश प्रारंभ →