नारायणपुर ब्यूरो (राजा चंद्राकर ) | भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक चंदन कश्यप पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुये कहा की विधायक के पास अपना जन्मदिन मनाने का समय है किन्तु जिले के ग्राम भरण्डा मे विगत एक हफ्ते पूर्व हुये संदेहास्पद मुठभेड़ मे मृतक मानू नूरेटी के परिजन से मिलने का समय नही है और न ही शासन प्रशासन का नुमाइंदा भी घटना स्थल का दौरा करना तो दुर मृतक के घर जाकर उनके परिजनो का दुख साझा करना तक मुनासिब नही समझा यह दुर्भाग्यजनक है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते चंदन कश्यप को आगे आकर इसकी निष्पक्ष जांच की माँग करना चाहिये और मृतक के परिवार को मुववाजा दिलाते हुये परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाना चाहिए,लेकिन इसके विपरीत विधायक जी गली-गली आतिशबाज़ी के बीच अपना बर्थडे सेलीब्रैशन करने मे व्यस्त रहे और एक ओर परिजन न्याय के लिये जिला कलेक्ट्रेट मे गुहार लगा रहे थे |
वही देवांगन ने आगे कहा ज्ञात हो 31जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा गठित पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व मे 6 सदस्यी जांच दल ने घटना स्थल व मृतक के परिजन से मुलाकत कर घटना की विस्तृत जानकारी ली इस दौरान यह बात सामने आयी की मानू नूरेटी नक्सली नही था बल्कि नक्सल पीड़ित था वो बस्तर फ़ाइटर मे भर्ती हेतू आवेदन किया था और उसकी तैयारी मे लगा हुआ था।इन सब तथ्यो की सच्चाई सामने आने पर अंत: पुलिस प्रशासन ने मृतक मानू नूरेटी को नक्सली मानने से इंकार किया और क्रास फायरिंग की चपेट मे आने से उसकी मृत्यु की बात कही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी शासन से माँग करती है इसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाये और इस घटना के लिये दोषियों पर कार्यवाही करते हुये पीडित के परिजन को हर वो शासकीय सहायता मिले जिसके वे हकदार है।जब तक ऐसा नहीं होता है भाजपा अपनी लड़ाई पीडित पक्ष के न्याय के लिये जारी रखेगी |