••• विहिप के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजय उमक
ने किया रैली का नेतृत्व
••• पूरा दुर्ग शहर “जय श्रीराम” के उद्घोष से
गूंज उठा
तापस सन्याल/ दुर्ग। बस स्टैंड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को बचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद की पहल पर सोमवार 31 जनवरी को विभिन्न हिन्दू संगठनों ने भव्य रैली निकाली। पूरा दुर्ग शहर “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। विहिप के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजय उमक के नेतृत्व में बजरंग दल, मातृशक्ति, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज व अन्य हिंदू संगठनों के हजारों लोगों ने इस विशाल रैली में अपनी उपस्थिति दी।
रैली के दौरान आगे चल रहे ब्राह्मण समाज ने शंखनाद किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में“भेदभाव नहीं सहेंगे”और“हनुमान मंदिर बचाओ” जैसी मांग लिखी हुई तख्तियां थीं, बजरंग दल के नारों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही थी।
यह रैली कलेक्टोरेट पहुंची जहां विभिन्न हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को माननीय राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रशासन की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर रोष जताया। पदाधिकारियों ने मांग की कि धार्मिक स्थलों को हटाने में पक्षपातपूर्ण नीति न अपनाई जाए, सभी के साथ एक समान व्यवहार किया जाए। मंदिर के बचाव में उतरे बजरंग दल के लोगों पर लगी धाराएं वापस लेते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सड़़क चौड़ीकरण के दौरान जो भी काम होगा वह न्याय संगत होगा। किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा कोई भी निर्णय लेने के पूर्व आप लोगों के साथ बैठक की जाएगी। पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर के सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के मार्ग की पूर्ण समीक्ष