रायपुर। सीएम भूपेश बघेल रायपुर पहुंच चुके है. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूपी चुनाव में जीत का दावा किया। दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने आज चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पंजाब में अवैध रेत खनन में ईडी की रेड को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि इसका जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए. उन्होंने कहा था कि देश से कालाधन खत्म हो गया है, तो फिर ये कालाधन कहां से आया. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सिद्धू जी क्रिकेटर रहे हैं और वे जानते हैं कि खेल में एक्स्ट्रा प्लेयर्स भी होते हैं, चाहे वे खेलें या फिर ना खेलें, तो सीबीआई, ईडी यही एक्स्ट्रा प्लेयर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट में कुछ प्रूव नहीं हुआ है, इसलिए 10 करोड़ वाली बात कैसे मानी जा सकती है. बता दें कि कुछ दिनों पहले अवैध रेत खनन को लेकर सीएम चन्नी के भांजे के ठिकानों पर रेड पड़ी थी, जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति का पता चला था.