रायपुर। जिसमें महुआ मजूमदार कार्यकारिणी बनी है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव 2021 -2023 के लिए बंगाली समाज के समिति द्वारा अलग-अलग पैनल बनाए गए थे जिसमें नए पदाधिकारी का चुनाव हुआ जिसमें निष्पक्ष स्वच्छ शांति पूर्ण निर्वाचन संपन्न हुआ परिणाम स्वरूप अध्यक्ष तन्मय चटर्जी, उपाध्यक्ष एस. के. घर, सचिव विजय भट्टाचार्य ,संयुक्त सचिव रंजन बैनर्जी ,श्रीमती ममता राय ,कोषाध्यक्ष मिहिर सरकार ,शाला सचिव पार्थ कुमार सरकार कार्यकारिणी सदस्य उदय शंकर गांगुली, गौरव चक्रवर्ती ऋतुराज सन्याल, अमिताभ चौधरी शिशिर गंगोली ,श्रीमती महुआ मजूमदार ,दीपेश चटर्जी, अमिताभ राज घोष इस प्रकार नए सदस्य का चयन किया गया| जीतकर आए हुए सभी पदाधिकारीयों को महुआ मजूमदार ने हार्दिक बधाई दी।
- ← दो बच्चों की है माँ, लेकिन बोल्डनेस पर है हर कोई फिदा, इन फोटोज़ को देख नहीं लगा पाएंगे उम्र का अंदाजा
- Aaj Ka Panchang: पंचांग 30 दिसंबर 2021, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल →