प्रांतीय वॉच

श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा धर्मांतरण के विरूद्ध आज धर्म जागरण पखवाड़ा का शुभारंभ

तापस सन्याल/भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा धर्मांतरण के विरूद्ध आज धर्म जागरण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। खुर्सीपार वार्ड 38 हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना कर पदयात्रा की शुरूआत की। यह वही मंदिर है जहां से 36 वर्षों पूर्व समिति की नींव रखी गई थी। पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में आमजन एवं समिति के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा आमजनों को पर्चा बांटकर उन्हें अपना धर्म परिवर्तन न करने एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। समिति द्वारा सभा का आयोजन कर लोगों को अपना धर्म न परिवर्तन करने एवं राष्ट्र व धर्म के प्रति श्रद्धा रखने की शपथ भी दिलाई गई।

पदयात्रा खुर्सीपार गेट, शिवाजी नगर होते हुए विश्वकर्मा मंदिर पहुंची, जहां विश्वकर्मा समाज द्वारा समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय का श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। तत्पश्चात पदयात्रा न्यू खुर्सीपार राधाकृष्ण मंदिर, चांदनी चौक, दुर्गा मंदिर, कबीर मंदिर होते हुए गणेश मंदिर पहुंची। वहीं सांध्यकाल में रूआबांधा बस्ती से यात्रा की शुरूआत की गई, जो शिवशक्ति हनुमान मंदिर, रूआबांधा सेक्टर, एचएससीएल कालोनी, आजाद मार्केट, कृष्णा टाकिज रोड होते हुए हनुमान मंदिर मैत्री नगर पहुंची। जहां यात्रा का समापन हुआ और लोगों को शपथ दिलाई गई।

सभा को संबोधित करते हुए समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा जब धर्म पर संकट आता है, तो समाज आगे आता है। लेकिन जब समाज पर संकट आये तो धर्म और धर्म से जुड़े लोग आगे आते हैं। आज ऐसा ही एक संकट धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के रूप में हमारे सामने मंडरा रहा है। यही समय है सर्वसमाज को एकजुट होकर सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करने और लोगों को धर्म एवं राष्ट्रविरोधी ताकतों से बचाने का। आइये हम सभी इस धर्म जागरण पखवाड़ा में शामिल हों और लोगों को किसी लालच में अपनी आस्था से भटकने न दें। उन्होंने सर्वसमाज से इस धर्म जागरण पखवाड़ा में शामिल होकर लोगों को आस्था और धर्म के प्रति जागरूक करने की अपील की है।

समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने सभी लोगों से आव्हान किया कि यदि उनकी जानकारी धर्मांतरण जैसे मामले सामने आये तो वे संबंधित लोगों को समझाईश दें। उन्होंने कहा कि हम जिस धर्म के साथ जन्म लिये हैं, हमें उसमें ही अपनी आस्था रखनी चाहिये। जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मांतरण के पीछे कई राष्ट्रविरोधी ताकतें भी लगी हुई है, इसलिए ऐसा करना न केवल अपना धर्म परिवर्तित करना है बल्कि राष्ट्र के प्रति अपनी आस्था का परिवर्तन करना भी है। पदयात्रा के दौरान मुख्य रूप से रमेश माने, योगेंद्र पाण्डेय, विष्णु पाठक, श्रीमती मंजू दुबे, विनोद सिंह, अनिल मिश्रा, रविंद्र भगत, मुकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, योगेश पाण्डेय, आकाश सिंह, दुर्गेश यादव, धर्मेंद्र भगत, प्रेम गुप्ता, परमेश्वर कुमार, संजय यादव, सोनू पाण्डेय, गजेंद्र यादव, प्रशम दत्तारविन्द्र भगत, पीयूष मिश्रा, रिंकू साहू, रंग बहादुर सिंह, जोगिंदर शर्मा, जयशंकर चौधरी, दिलीप केशरवानी, श्रीमती रीना नैय्यर, ललिता जयशंकर चौधरी, दीपक मिश्रा, रोहित तिवारी, सागर शुक्ला, ध्रुव पाण्डेय, सन्नी पाण्डेय, संजय राठौर, रितुराज शर्मा, कमलेश सिंह, निखिलेश शुक्ला, मदन सेन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

सेक्टर 1,2 एवं केम्प प्रखण्ड में होगी पदयात्रा
धर्म जागरण पखवाड़ा के तहत मंगलवार 16 नवंबर को पदयात्रा की शुरूआत सुबह 6 बजे सेक्टर -1 मां शारदा मंदिर में पूजा- अर्चना कर की जाएगी। जो सेक्टर -1 सी मार्केट, बी मार्केट, एवेन्यू सी होते हुए विवेकानंद स्कूल से होते हुए सेक्टर -2 के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण कर रामभद्र सेवा मंडल पहुंचेगी। इसी कड़ी में संध्या में शाम 4 बजे तीन दर्शन मंदिर केम्प -1 से यात्रा की शुरूआत की जाएगी। जो बजरंग बली मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *