प्रांतीय वॉच

68वें सहकारी सप्ताह के द्वितीय दिवस का आयोजन,बेरला ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुसमी में आयोजित हुई

Share this

संजय महिलांग/बेमेतरा : 68वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का द्वितीय दिवस का आयोजन सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुसमी ब्लॉक बेरला में आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती और भगवान बलराम के तैल्यचित्र पर पूजन अर्चन के साथ हुआ, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ और मालाओं से स्वागत सत्कार किया गया,भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली और राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के द्वारा प्राप्त सहकारी सप्ताह का थीम के अंतर्गत अलग अलग विषयों में विस्तार पूर्वक जानकारी हेतु आज का विषय सहकारी विपरण, उपभोक्ता, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के बारे में वक्ताओं द्वारा विस्तृत जानकारी उपस्थित सहकार बंधुओं को दिया गया,l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता सभापति जनपद सदस्य श्रीमती सरस्वती कमल साहू ने 68वाँ सहकारी सप्ताह आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि बेमेतरा जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा का गठन हुआ है तो ऐसे सहकारी कार्यक्रम, प्रशिक्षण का आयोजन हमारे जिले के ब्लाकों में हो रहा है कृषक और सहकारी बन्धु मजबूत हुए है आज का विषय सहकारी विपरण उपभोक्ता प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के बारे में विस्तृत जानकारी दी,

अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी संघ प्राधिकारी अधिकारी विनय कुमार जेहोआश ने सहकारी सप्ताह के बारे में बताया कि सहकारी आंदोलन में कैसे कार्य कर सहकारिता को मजबूती दे सकते हैं कुसमी में आप लोगो के बीच आकर ऐसा लग रहा जैसे मैं अपने घर मे कार्यक्रम कर रहा हूँ एक अलग अपनापन लगा आप लोगो से मिलकर मैं आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूँ आप लोगो की वजह से कार्यक्रम सफल रहा, सहकारिता विस्तार अधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा के गठन के पश्च्यात जिले के समस्त सहकारी समितियों में प्रशिक्षण कार्य तीव्र गति से चल रहा है मैं जिला सहकारी संघ के सभी अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूँ जो इतने अच्छे से शिक्षण प्रशिक्षण एवं अन्य सहकारी आयोजन सफल तरीके से आयोजित कर रहे है, जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान ने जिला सहकारी संघ की ओर से समस्त अतिथियों कृषक और सहकारी जनों का आभार व्यक्त किया,

68वाँ सहकारी सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सहकारिता सभापति श्रीमती सरस्वती कमल साहू, प्राधिकृत अधिकारी विनय कुमार जेहोआश,सहकारिता विस्तार अधिकारी विजय कुमार सिन्हा,कुसमी सरपंच संतोष कुमार साहू,नँद कुमार साहू,योगेंद्र कुमार वर्मा,यशवंत साहू,बिसौहा राम साहू,देवेंद्र साहू,थानु राम साहू, समिति प्रबंधक एस.आर.कुम्भकार, समिति सहायक प्रबंधक रामकरण वर्मा,लेखापाल नीलेश कुमार यादव,नंदिनी बंजारे,नारायण नेताम,अशोक कुमार साहू,नंदकिशोर साहू,कृष्ण कुमार,वीरेंद्र कुमार,हेमा साहू,भोला शंकर साहू,प्रेम कुमार धीवर,प्रदीप कुमार साहू,रामसुहागी साहू,हरीश कुमार साहू,सहित बड़े संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे ।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *