रायपुर वॉच

मिलिए मंत्री से कार्यक्रम में राजीव भवन पहुंचे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार

Share this
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनों की समस्या सुन तत्काल किया निराकरण

रायपुर : मिलिये मंत्री से कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना तथा कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण भी किया।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अपने विभाग से संबंधित आमजनों की शिकायत सुनी। इसके पश्चात उन्होंने वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस कार्यकतार्ओं से चर्चा कर शिकायतों के निराकरण के लिए सलाह-मशविरा भी किया। भेंट कार्यक्रम का समन्वयन पीसीसी के महामंत्री श्री रवि घोष, संचार विभाग के अध्यक्ष श्री सुशील आनंद, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेंद्र छाबड़ा एवं प्रदेश कामगार कमेटी के अध्यक्ष श्री आलोक पांडे ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अपने-अपने क्षेत्र में लंबित मामलों की शिकायत लेकर आमजनों ने मंत्री से शिकायत की। वहीं कुछ लोगों ने आर्थिक सहायता और अन्य प्रकरणों में हो रहे विलंब को लेकर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने शिकायतों को गंभीरता से सुना और इसके जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान उन्होंने बिलासपुर के एक मामले में बेजा कब्जा की जमीन पर कंस्ट्रक्शन करने की शिकायत पर तत्काल बिलासपुर एसपी को फोन लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों में जो भी सही होगा उसके पक्ष में हमारी सरकार कार्रवाई करेगी।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2023 के अंत तक हर घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब तक 1500 करोड़ के टेंडर जारी हो चुके हैं। जिसमें से 18 बड़े काम ग्रुप वाटर स्कीम के कार्य किए जा रहें है। इसमें आयरन युक्त और फ्लोराइड युक्त पानी को इंटरवेल व फ्लोराइड प्लांट के माध्यम से शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई जा रही है और गांव-गांव पानी टंकी बनाकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार में सिर्फ बात की है हमारी सरकार में सुपेबेड़ा का काम शुरू हो गया है। इंटरवेल और फिल्टर प्लांट का काम शुरू हो चुका है। जल्दी ही सुपेबेड़ा के लोगों को रुद्रा पानी की सुविधा मिल जाएगी।

देश के बेस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स इस सर्वे में छत्तीसगढ़ के सीएम श्री भूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं। श्री बघेल को सभी मुख्यमंत्रियों के बीच सर्वोच्च लोकप्रियता रेटिंग प्राप्त हुई है। उन्होंने प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। करीब पौने 3 सालों में हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है हर वर्ग के लोगों के लिए हमारी सरकार ने हर संभव प्रयास किया है जिस वजह से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सभी मुख्यमंत्रियों के बीच सर्वोच्च लोकप्रियता के मामले में नंबर वन हासिल किए हैं।

उन्होंने इस दौरान ग्रामोद्योग विभाग के संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ग्राम उद्योग विभाग कोरोना का हाल में भी लाखों लोगों को नौकरी व रोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से समृद्ध किया है बुनकरों को धागा और माटीकला शिल्पकरों को चॉक देकर उन को प्रोत्साहित किया है। आपदा के समय में हजारों परिवारों को रोजगार देकर फोन को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामोद्योग विभाग के चार घटक है सभी घटकों के माध्यम से महिला समूह को ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *